Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 07:05
देवास (मप्र) : अवैध उत्खनन रोकने गई महिला तहसीलदार मीना पाल को जिले में कन्नौद के निकट कुसमानिया गांव में जेसीबी मशीन से कुचलकर मारने का असफल प्रयास किया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इस घटना से बुरी तरह घबराई तहसीलदार मीना ने नाले में कूदकर अपनी जान बचाई। इससे उन्हें पैर में चोट भी आई है। घटना के बाद पुलिस ने एक जेसीबी मशीन और पांच ट्रैक्टर जब्त कर सात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बताया जाता है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के लिए गेहूं रखने के बनाये जा रहे प्लेटफार्म में ठेकेदार के लोगों द्वारा अवैध रूप से मोरम का उत्खनन किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर कल सुबह पटवारी धीरासिंह तुमराम के साथ तहसीलदार मीना मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि लाल मोरम खोदी जा रही है। वहां काम कर रहे कर्मचारियों से जब उन्होंने उत्खनन की अनुमति संबंधी प्रमाण मांगा, तो कर्मचारियों ने कहा कि हमने अनुमति के लिए आवेदन दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 12:35