महिला ने दो बेटियों संग आत्मदाह किया

महिला ने दो बेटियों संग आत्मदाह किया

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के मंझौल थाना अंतर्गत बाबा टोला में अपने शराबी पति के व्यवहार से तंग आकर एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ किरासन तेल छिडकर आज सुबह आत्मदाह कर लिया।

पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने बताया कि मृतकों में बाबा टोला निवासी कपिलदेव चौधरी की पत्नी उषा देवी (35) और उनकी दो पुत्रियां सोनाली (7) और दो माह की सरस्वती शामिल हैं।

पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्मोर्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद से चौधरी फरार है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 15:49

comments powered by Disqus