Last Updated: Sunday, May 5, 2013, 10:31
रांची : रांची में पाश मोरहाबादी इलाके में सुबह की सैर करने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करना कुछ युवकों को कल उस वक्त महंगा पड़ गया जब उन्होंने सादी वर्दी में अकेले टहल रही एक महिला पुलिस उपाधीक्षक पर भी अशोभनीय टिप्पणियां कीं और उन्हें अपनी गाड़ी में लिफ्ट देने की पेशकश कर डाली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कल सुबह जब रांची की परिवीक्षाधीन पुलिस उपाधीक्षक शालिनी मुर्मू मोरहाबादी मैदान में सुबह की सैर कर रही थीं तभी चार युवक अपनी कार से उनके बगल से गुजरे और उन पर अशोभनीय टिप्पणियां की। बाद में महिला अधिकारी के निकट पहुंचने पर उन्होंने उन्हें अपनी कार में लिफ्ट देने की पेशकश भी की। इस पर महिला अधिकारी ने लालपुर थाने के गश्ती पुलिस दल को सूचना दी और उसने नाकेबंदी कर युवकों को कार सहित रोक लिया।
पुलिस ने मुर्मू की शिकायत पर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली। पकड़े गये युवकों की पहचान पीयूष, गौतम, विकास और अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है।
युवकों ने महिला अधिकारी के खिलाफ किसी अपशब्द के इस्तेमाल से इनकार करते हुए माफी मांगी है और कहा है कि जीवन में पहली बार आज ही वह मोरहाबादी घूमने गये थे और उनके उपर ऐसे आरोप लग गये। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 5, 2013, 10:31