Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 09:23
लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में 22 अगस्त को लूट और महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके साथ ही इस मामले में अब पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक माइकल एस राज ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पांच डकैतों में से दो ने महिला कांस्टेबल के साथ बलात्कार किया था और उनकी पहचान कुटुआ उरांव और प्रतीक उरांव के रूप में की गई है। कुटुआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला ने दोनों बलात्कारियों की पहचान की है। उसने कल गिरफ्तार किए गए अन्य तीन आरोपी मुकेश उरांव, अमृत उरांव और हीरालाल उरांव की भी पहचान कर ली है और बताया कि ये तीनों लोग घटना के समय वहां पर मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 09:23