महिला रिमांड होम से भागी 22 महिला कैदी

महिला रिमांड होम से भागी 22 महिला कैदी

मुंबई : मानखुर्द स्थित महिला रिमांड होम से 22 कैदी भाग गए हैं। इनमें से ज्यादातर महिलाओं को मानव तस्करी के सिलसिले में मारे गए छापों के दौरान मुक्त करा कर यहां रखा गया था।

गोवंदी पुलिस के मुताबिक, महिलाओं ने अपने भागने की योजना पहले से ही बना ली थी और शाम चार बजे वह बकरीद के मौके पर कम कर्मचारियों की मौजूदगी का फायदा उठा कर वे भाग गईं ।

पुलिस ने कहा कि सुरक्षाकर्मी ने उन्हें भागते हुए देखकर अलार्म बजाया। सुरक्षाकर्मी 13 महिलाओं को भागने से रोक पाये लेकिन 22 पहले ही भाग गई थीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 28, 2012, 09:18

comments powered by Disqus