महिला सुरक्षा पर पीएम का दखल चाहती हैं शीला

महिला सुरक्षा पर पीएम का दखल चाहती हैं शीला

महिला सुरक्षा पर पीएम का दखल चाहती हैं शीलानई दिल्ली : दिल्ली में पुलिस के कामकाज से असंतुष्ट मुख्यमंत्री शीला दीक्षित महिलाओं को बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। शीला ने यह भी कहा कि शहर में जघन्य सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर बड़े पैमाने पर जनविरोध के बावजूद स्थिति अभी भी नहीं बदली है।

सूत्रों ने बताया कि कल प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में शीला दीक्षित ने कहा कि पिछले दो महीनों के दौरान दिल्ली में पुलिस व्यवस्था में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि पुलिस ने 23 वर्षीय एक लड़की के साथ 16 दिसंबर को हुए सामूहिक बलात्कार को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाये जाने को लेकर आश्वासन दिया था। पीड़िता का बाद में सिंगापुर में इलाज के दौरान 29 दिसंबर को निधन हो गया था।

उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर गौर करने और शहर में बेहतर सुरक्षा ढांचा सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यहां कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में प्रभावी सुधार के लिए इसी तरह का पत्र केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को भी लिखा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 14, 2013, 08:35

comments powered by Disqus