Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 20:22
मुम्बई : यहां एक महिला का उसके चाचा और भतीजे ने नौ साल तक कथित रूप से बलात्कार किया और उसे वेश्यावृति में धकेलने की कोशिश की। डी बी मार्ग थाने के वरिष्ठ इंसपेक्टर अजीत सुर्वे ने बताया कि कल इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी, उससे पहले 34 वर्षीय पीड़िता ने दावा किया कि दक्षिण मुम्बई के ग्रांट रोड इलाके में उसके चाचा सतीश कोंडेकर (45) और भतीजा राकेश कदम (35) ने उसका बलात्कार किया।
महिला ने कहा कि उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था और इस स्थिति का दोनों ने फायदा उठाया। दोनों ने वर्ष 2001 से लेकर नौ साल तक कई बार उसका बलात्कार किया। उसने यह भी आरोप लगाया कि दोनों वेश्यावृति में धकेलने के लिए उसे जबर्दस्ती बेंगलूर और गुजरात ले गए।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि जिस मकान में वह रह रही थी, उसे वह किराये पर दिया गया था। कोंडेकर ने उसे मकान से भगाने की कोशिश की। चूंकि उसके पास रहने के लिए घर नहीं है अएतव उसे देवनार महिला कल्याण आश्रम में भेज दिया गया है।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 20:22