Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 14:43
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में अज्ञात युवकों ने एक महिला से सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसे गोली मार दी। गम्भीर हालत में महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक घटना जिले के नगला सिधाली इलाके की है, जहां सोमवार शाम अपने भतीजे के साथ जा रही पीड़ित महिला की बाइक को चार युवकों ने रोक लिया और उसे सड़क किनारे ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया। बाद में उन्होंने महिला और उसके भतीजे को गोली मार दी और फरार हो गए।
जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि घायल महिला और उसके भतीजे को आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और इस घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 14:43