महिला से छेड़छाड़ करने के बाद जान से मारने की धमकी

महिला से छेड़छाड़ करने के बाद जान से मारने की धमकी

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में घर में सो रही विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में थाना भूपानी पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गांव तिलौरी निवासी श्रीमती राजेश ने पुलिस से शिकायत की कि उसका पति दिल्ली में काम करता है और सप्ताह में दो-तीन दिन घर आता है। उसके चार बच्चे हैं।

सोमवार को वह अपने मकान के चौबारे में अपने बच्चों सहित सो रही थी, तभी तिलौरी गांव का निवासी जीतन उसके पास चारपाई पर आकर लेट गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा व उसका मुंह दबा लिया। बाद में आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 20:08

comments powered by Disqus