महिला हत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

महिला हत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

महिला हत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तारनोएडा : नोएडा में फैक्टरी में काम करने वाली 21 वर्षीय महिला की हत्या मामले में तीसरे आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो पुलिसकर्मियों को विगत में पीड़ित की शिकायत पर कथित तौर पर कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस लाइन भेज दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीसरे आरोपी उदयवीर को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया और उसे अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चिकित्सा रिपोर्ट में महिला से बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है और पुलिस अंतिम रिपोर्ट की प्रतिक्षा कर रही है।

अधिकारी ने कहा कि उसके शरीर से हालांकि यह संकेत मिलता है कि उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया गया। गौरतलब है कि शनिवार की सुबह को नोएडा सेक्टर 63 के पुस्ता क्षेत्र से एक महिला का अर्धनग्न शव मिला था और उसके शरीर पर जख्म के निशान थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 10:58

comments powered by Disqus