Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 05:29
उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कोर्ट परिसर के बाहर हत्या के एक आरोपी की महिलाओं द्वारा की गई पिटाई से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक, लगभग दो वर्ष पूर्व तराना में रहने वाली शिवरानी के पति व एक बेटे की जमीनी विवाद को लेकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप तत्कालीन पटवारी रमेश निगम पर भी था। इस मामले को लेकर सोमवार को न्यायालय में उसकी पेशी थी। न्यायालय से बाहर जाते समय शिवरानी व उसकी बेटी ने अन्य के साथ मिलकर रमेश को रोका और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
महिलाओं द्वारा की गई पिटाई से रमेश बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद भी महिलाओं का आक्रोश शांत नहीं हुआ और उन्होंने उसे पीटने का क्रम जारी रखा। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस रमेश को अस्पताल ले गई मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। माधवनगर क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय ने आईएएनएस को बताया है कि शिवरानी सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
रमेश की मौत पिटाई से हुई है या अन्य कोई और वजह है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल पाएगा। सहाय ने बताया है कि रमेश पटवारी था और उसे बर्खास्त किया जा चुका है। उस पर शिवरानी के पति व बेटे की हत्या का आरोप है और मामला न्यायालय में चल रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 10:59