Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 20:26
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में उसकी सरकार महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा के लिए कटिबद्ध है और ‘आधी आबादी’ से सम्बन्धित मामलों में रुचि लेते हुए उसने उनके फायदे के लिए कई प्रावधान किए हैं।
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि समाजवादी आंदोलन के महानायक डाक्टर राम मनोहर लोहिया महिलाओं की समाज में सम्मानपूर्ण भूमिका के पक्षधर थे। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी राजनीति में औरतों के किरदार को रेखांकित करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख ने संसद में महिला आरक्षण सम्बन्धी विधेयक पेश होने पर उसमें पिछड़े, दलित तथा अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को भी कोटा दिये जाने की मांग उठायी ताकि वंचित और ग्रामीण आबादी की औरतों को भी उचित प्रतिनिधित्व मिल सके। चौधरी ने कहा कि पूर्ववर्ती बसपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं और लड़कियों को अपमानजनक जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ा था लेकिन सपा की मौजूदा सरकार ने लड़कियों तथा महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिये खास योजनाएं शुरू की हैं।
उन्होंने कहा कि कन्या विद्याधन तथा अल्पसंख्यक लड़कियों को आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ सरकार ने महत्वाकांक्षी वूमेन पावर लाइन 1090 शुरू की है। चौधरी ने बताया कि इस सेवा की सबसे खास बात यह है कि इसके जरिये छेड़खानी के आरोप में पकड़े जाने वाले शोहदों को नौकरी के लिये चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस लेना मुश्किल होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 17, 2012, 20:26