Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 11:30
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: शिवसेना की बुनियाद रखनेवाले स्वर्गीय बाल ठाकरे की बुधवार को वर्षगांठ पर शिवसेना ने महिला सशक्तीकरण के मद्देनजर महिलाओं को चाकू बांटने का फैसला किया है। शिवसेना की कुछ शाखाएं महिलाओं को सशक्त करने के लिए चाकू वितरित करेंगी ताकि वह अपनी आत्मरक्षा कर सकें।
शिवसेना के इस कदम के पीछे यह बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए करने का फैसला किया गया है ताकि महिलाएं अपनी सुरक्षा खुद कर सकें क्योंकि मौजूदा सरकार महिलाओं की सुरक्षा कर पाने में नाकाम रही है। शिवसेना नेताओं का ऐसा मानना है कि चाकू रखने से महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी और उनका बचाव भी होगा।
एक न्यूज चैनल ने बाल ठाकरे के उस वक्तव्य को दिखाया जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि महिलाओं को अपने पर्स में लिपिस्टिक रखने की बजाय चाकू रखना चाहिए।
सूत्रों के मुताबिक जो चाकू बांटा जाएगा वह चाइनीज मेड होगा जिसमें तीन इंच की ब्लेड लगी होगी। कानून के अनुसार अभी छह इंच से कम ब्लेडयुक्त चाकू ही रखने की अनुमति है।
इस बीच शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बैठक हैं जिसमें उद्धव ठाकरे औपचारिक रुप से शिवसेना अध्यक्ष चुने जा सकते हैं।
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 10:37