महिलाओं से छेड़छाड़ करने पर दरोगा सस्पेंड

महिलाओं से छेड़छाड़ करने पर दरोगा सस्पेंड

मेरठ : घर में घुस कर महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोपी दारोगा और सिपाही को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। वायरलेस हेड आपरेटर एस के सिंह (दरोगा) पर आरोप है कि बृहस्पतिवार को उसने सिपाही बीएस मुदुगल के साथ शराब के नशे में सदर बाजार क्षेत्र के टंडेल मोहल्ले में शेर सिंह के मकान में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की थी ।

पीड़ित पक्ष और स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसएसपी ने तत्काल आरोपी दरोगा की डाक्टरी जांच कराई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई थी ।

एसएसपी के हरिनारायण ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुये आज कहा कि ड्यूटी के दौरान शराब पीने और लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को शिकायत मिलने पर नहीं बख्शा जायेगा । (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 26, 2012, 00:01

comments powered by Disqus