Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 19:19
मेरठ : थाना लिसाडी गेट क्षेत्र के अहमदनगर इलाके में दो बेटों ने कथित रूप से अपने पिता की गर्दन काटकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है । हमलावर पुत्र घटना के बाद से फरार हैं ।
लिसाड़ी गेट थाना पुलिस के अनुसार मृतक का नाम फखरूद्धीन (45) है। लकडी की खिड़की बनाने का काम करने वाले फखरूद्धीन का आए दिन अपनी पत्नी से अवैध संबंधों को लेकर झगड़ा होता रहता था । फखरूद्धीन के दो पुत्रों इस्लामुद्धीन (20) और ग्यासुद्धीन उर्फ पप्पल (18) का अपने पिता का मां पर अवैध संबंधों का आरोप लगाना पसंद नहीं था। इसलिए वह झगड़े में अपनी मां का पक्ष लेते थे।
शनिवार रात इस्लामुद्धीन और ग्यासुद्धीन का इस बात को लेकर अपने पिता से झगड़ा हुआ था। आज तड़के चारपाई पर फखरूद्धीन की खून से लथपथ लाश पडी मिली। उसकी गर्दन कटी हुई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में ग्यासुद्धीन को हिरासत में ले लिया है। जबकि उसका दूसरा भाई इस्लामुद्धीन फरार है। ग्यासुद्धीन से पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 19:19