मां-बेटी ने एक साथ पास की 12वीं की परीक्षा

मां-बेटी ने एक साथ पास की 12वीं की परीक्षा

भोपाल : मन में किसी काम की ललक हो तो क्या नहीं किया जा सकता, इसका उदाहरण एक मां ने अपनी बेटी के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर दिया है।

रायसेन जिले के इमलिया-बाबलिया गांव की प्रेम बाई विश्वकर्मा (38) ने यह साबित किया है कि मन में कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र कोई बाधा नहीं बनती। प्रेम बाई ने अपनी बेटी रामसखी विश्वकर्मा के साथ इसी साल बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

बेटी ने जीव विज्ञान में वर्ष 2012-13 सत्र में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि उसकी मां प्रेम बाई ने कला संकाय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रेम बाई जिला गरीबी उन्मूलन परियोजना (डीपीआईपी) की मदद से इमलिया-बाबलिया में गठित सरस्वती स्व-सहायता समूह में शामिल हैं। उन्होंने परियोजना की मदद से शुरू में सिलाई का काम प्रारम्भ किया और अब ‘बैक लिंकेज’ से आटा चक्की लगाकर अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 16:50

comments powered by Disqus