माओवादियों की योजना विफल, 45 देसी बम बरामद

माओवादियों की योजना विफल, 45 देसी बम बरामद

बोकारो (झारखंड) : बोकारो जिले के माओवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ इलाके के पास 45 देसी बम (आईईडी) बरामद किए गए। इन विस्फोटकों को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए यहां क्रमानुसार लगाया गया था।

सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान माहुतंद पुलिस थाना क्षेत्र के इलाके में देसी बम मिले। इन्हें समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 09:21

comments powered by Disqus