Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 16:25
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा नियुक्त वार्ताकारों ने मंगलवार को कहा कि जंगलमहल क्षेत्र में माओवादियों के साथ बातचीत की प्रक्रिया जारी रहेगी। हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हथियार डालने के लिए उग्रवादियों को सात दिन की समय सीमा दी है।
मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के अहम सदस्यों के साथ डेढ़ घंटे की बैठक के बाद वार्ताकारों में से एक सुजातो भद्र ने संवाददाताओं से कहा, मैं आपको बता सकता हूं कि वार्ता प्रक्रिया जारी है और यह जारी रहेगी। यह पूछे जाने पर कि माओवादियों और संयुक्त बलों के बीच संघर्ष और उग्रवादियों के शहरी क्षेत्रों में अपना आधार फैलाने की खबरों के मद्देनजर कैसे प्रक्रिया जारी रह सकती है तो भद्र ने कहा, मैंने पहले जो कहा है उसके अतिरिक्त मैं कुछ भी नहीं कहूंगा। यह पूछे जाने पर कि बैठक में क्या चर्चा हुई तो उन्होंने कहा, बैठक में वे जानना चाहते थे कि स्थिति की जटिलता के मद्देनजर हमारी भूमिका क्या होगी। और मैं कह सकता हूं कि हमें बाहर नहीं फेंका गया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 22:27