Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 12:11
लातेहर : झारखंड के लातेहर जिले में माओवादियों ने विस्फोट कर एक पंचायत भवन को उड़ा दिया। पुलिस ने बताया कि रांची से करीब 100 किलोमीटर दूर पोचरा पंचायत में कल रात कुछ विद्रोही आए और उन्होंने विस्फोट कर पंचायत भवन को उड़ा दिया।
माओवादियों ने कल अपने बंद के दौरान एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी, विस्फोट कर रेल पटरियां, एक इंजन तथा एक मोबाइल टावर उड़ा दिया था। माओवादियों ने पड़ोसी राज्य ओड़िशा में अपने कुछ साथियों की गिरफ्तारी, उत्तर प्रदेश में अपने कुछ साथियों को सजा सुनाए जाने तथा सुरक्षाबलों के माओवादी विरोधी अभियान के विरोध में बंद का आह्वान किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 12:11