Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 08:36
धनबाद (झारखंड) : झारखंड के धनबाद जिले से गुजर रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री आज तड़के उस वक्त बाल-बाल बच गए जब माओवादियों ने गुरुपा रेलवे स्टेशन की पटरियां बम विस्फोट से उड़ा दी। एक्सप्रेस ट्रेन के स्टेशन से गुजरने से ठीक पहले माओवादियों ने यह विस्फोट किया जिसमें यात्री किसी तरह के नुकसान से बच गए।
वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने धनबाद में बताया कि यह विस्फोट तड़के करीब एक बजे हुआ। जिस वक्त धनबाद-फिरोजपुर-लुधियाना एक्सप्रेस स्टेशन से गुजरने वाली थी उससे ठीक पहले यह धमाका हुआ। सुबह चार बजकर 40 मिनट तक इस रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। भाकपा (माओवादी) ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के विरोध में बुलाया गया भारत बंद कल आधी रात को समाप्त किया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 14:06