माओवादी के खिलाफ अभियान तेज करेगी सरकार - Zee News हिंदी

माओवादी के खिलाफ अभियान तेज करेगी सरकार




कोलकाता : माओवादियों के युद्धविराम वापस लेने और तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या किए जाने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने माओवाद प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र में अपने अभियान को तेज करने का संकेत दिया है।

 

सरकार ने इस कार्य के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज वर्मा को पुलिस अधीक्षक (चरमपंथ रोधी बल) के रूप में वापस बुलाया है। कानून और व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुरोजीत कर पुरकायस्था ने बताया कि मनोज वर्मा को शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक (चरमपंथ रोधी बल) नियुक्त किया गया और उन्होंने सोमवार को कार्यभार संभाला।

 

वर्मा जब पश्चिम मिदनापुर जिले के पुलिस अधीक्षक थे तो उन्होंने जंगलमहल इलाके में माओवाद रोधी अभियान का नेतृत्व किया था। गौरलतब है कि बीती रात पुरुलिया जिले के घाटबेरा में माओवादियों ने तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं अजित सिंह सरदार और उनके पुत्र बाकू सिंह सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके ठीक पहले माओवादियों के राज्य सचिव आकाश ने युद्धविराम संबंधी प्रस्ताव को वापस ले लिया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 15, 2011, 18:57

comments powered by Disqus