माओवादी हमले में 5 पुलिसकर्मियों की मौत

माओवादी हमले में 5 पुलिसकर्मियों की मौत

रांची : माओवादियों के ‘विरोध सप्ताह’ के दौरान गुरुवार को झारखंड के गुमला जिले में चेनपुर बस पड़ाव के पास उनके एक हमले में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

पुलिस उप महानिरीक्षक शीतल उरांव ने बताया कि माओवादियों के एक समूह ने यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर उस वक्त हमला किया, जब पुलिसकर्मी गश्त पर थे। माओवादियों ने उनके वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में अलग अलग अस्पतालों में दो अन्य की मौत हो गई। डीआईजी ने बताया कि मौके से माओवादी तीन इंसास राइफल भी अपने साथ ले गए।

दरअसल, भाकपा (माओवादी) से अलग हुए गुट तृतीय प्रस्तुति कमिटी के उग्रवादियों के हाथों चतरा जिले में 28 मार्च को 10 माओवादियों के मारे जाने के विरोध में माओवादी एक अप्रैल से कथित तौर पर ‘विरोध सप्ताह’ मना रहे हैं। उन्होंने छह अप्रैल से बिहार और झारखंड में 48 घंटे के बंद का आह्वान भी किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 22:18

comments powered by Disqus