Last Updated: Sunday, May 6, 2012, 07:08
कोलकाता : माकपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री नंदा गोपाल भट्टाचार्य का लंबी बीमारी के बाद आज यहां एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। 77 वर्षीय भट्टाचार्य के परिवार में उनकी पत्नी और एक पुत्री है।
वर्ष 1996 से 2011 तक वेस्ट मिदनापुर जिले की दन्तन सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके भट्टाचार्य ज्योति बसु और बुद्धदेव भट्टाचार्य सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे।
माकपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और पार्टी की पश्चिम बंगाल राज्य परिषद के पूर्व सचिव ने पिछले साल हुआ चुनाव नहीं लड़ा था।
पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरदास दासगुप्ता ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि भट्टाचार्य का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। उनकी पार्थिव देह कल दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक माकपा के राज्य मुख्यालय में रखी जाएगी ताकि पार्टी समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 6, 2012, 21:03