माकपा नेता हत्या मामले में पांच गिरफ्तार - Zee News हिंदी

माकपा नेता हत्या मामले में पांच गिरफ्तार

बर्धमान : माकपा के पूर्व विधायक प्रदीप ताह और पार्टी जिला समिति सदस्य कमल गायेन की हत्या के संबंध में सीआईडी ने पांच और वांछित लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार पांच लोगों की पहचान तपन सामंता, नारायण सामंता, बाउ साई, उदय मंडल और राणा भट्टाचार्य के रूप में हुई है और ये लोग 22 फरवरी को ताह और गायेन की हत्या के बाद से फरार थे।

 

केन्द्रीय श्रम संगठनों द्वारा 28 फरवरी को बुलाई गई आम हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन करते समय माकपा के इन दो नेताओं की हत्या कर दी गई थी। सूत्रों ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ये पांच लोग अपने परिजनों से मिलने आए हैं, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

इस मामले में गिरफ्तार कुल लोगों की संख्या 11 पहुंच गई है। तीन मार्च को मुख्य न्यायाधीश जेएन पटेल और न्यायमूर्ति एस चक्रवर्ती की खंडपीठ ने इस मामले की जांच सीआईडी से कराने के आदेश दिये थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 19, 2012, 13:40

comments powered by Disqus