माकपा नेताओं के खिलाफ सतर्कता विभाग की जांच

माकपा नेताओं के खिलाफ सतर्कता विभाग की जांच

तिरुवनंतपुरम : यहां एक सतर्कता अदालत ने उच्च न्यायालय में केस लड़ने के लिए राज्य के बाहर से वकीलों को बुलाकर भारी राशि खर्च कर राज्य के कोष को कथित रूप से भारी नुकसान पहुंचाने के मामले में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन, माकपा के राज्य सचिव पिनारायी विजयन और दो अन्य के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

अदालत ने राजू नामक शख्स की निजी याचिका पर आदेश पारित किया जिन्होंने तर्क दिया कि एलडीएफ सरकार ने केरल से बाहर के वकीलों को बुलाया जबकि राज्य में सक्षम वकील मौजूद हैं। इन वकीलों को तीन करोड़ की राशि का भुगतान सरकारी खाते से किया गया। अदालत ने जांच दल को 22 अक्तूबर तक प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 10:03

comments powered by Disqus