Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 13:25
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सम्बंधित कार्टून जारी करने पर जादवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की गिरफ्तारी के कुछ ही दिनों बाद राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का सामाजिक बहिष्कार करने के लिए कहा है। ज्योतिप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह माकपा से नफरत करना सीखें।
ज्योतिप्रियो ने सोमवार को एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, आपको सामाजिक रूप से माकपा का बहिष्कार करना चाहिए। आप-उनसे मेलजोल न बढ़ाएं। माकपा का कोई कार्यकर्ता यदि आपको किसी विवाह समारोह अथवा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है तो आप वहां न जाएं।
उन्होंने कहा, आप यदि उनका सामाजिक रूप से बहिष्कार नहीं करेंगे तो सत्ता में रहते हुए उन्होंने जो बुरे काम और अन्याय किए, उनका बदला आप नहीं ले सकेंगे। ज्योतिप्रियो के इस बयान ने अपनी सांस्कृतिक एवं राजनीतिक विरासत के लिए मशहूर राज्य में एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।
उन्होंने कहा, माकपा कार्यकर्ताओं के साथ आप भोजन न करें और उनके साथ न बैठें। आप सभी को उनसे नफरत करना सीखना चाहिए। जबतक आप उनसे नफरत करना नहीं सीखेंगे, तबतक आप बदला नहीं ले सकेंगे।
ज्ञात हो कि बनर्जी सहित तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं का कार्टून जारी करने पर पिछले सप्ताह जादवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया, जिसका समाज के सभी वर्गो ने आलोचना की।
वहीं, माकपा के नेतृत्व वाले वाम-मोर्चे ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह राज्य में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।
माकपा के केंद्रीय समिति के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा, वे राज्य के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाएंगे। ऐसे बयान इस बात के प्रमाण हैं कि तृणमूल कांग्रेस की व्यक्तित्व उपासना के सिवाय और कोई विचारधारा नहीं है।
कांग्रेस ने भी कहा कि ऐसे विचित्र बयानों से सामाज के ताने-बाने पर कोई असर नहीं पड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 18:55