Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 12:02

बेंगलुरू: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर ने रविवार को एंट्रिक्स-देवास सौदे पर आई दो जांच रिपोर्ट की कटु आलोचना करते हुए कहा कि दोनों रिपोर्ट एकपक्षीय हैं और उनमें सभी तथ्य नहीं हैं।
नायर ने कहा, यद्यपि अभी मैंने दोनों रिपोर्ट का विस्तृत अध्ययन नहीं किया है, फिर भी मैं स्पष्टतौर पर कह सकता हूं कि रिपोर्ट एकपक्षीय हैं और उनमें सभी तथ्य नहीं हैं। पहले रिपोर्ट मेरे पास आ जाएं और मैं उनका अध्ययन कर लूं, तभी मैं अपना रुख साफ कर पाऊंगा।
इसरो और अंतरिक्ष विभाग की वेबसाइट पर गलत समय (शनिवार रात) पर जांच रिपोर्ट को जारी किए जाने पर आश्चर्य जाहिर करते हुए नायर ने कहा कि प्रमुख बिंदुओं और निष्कर्षों पर नजर दौड़ाने से यह जाहिर होता है कि जांच तथ्यगत जानकारी पर आधारित नहीं है और कई संदर्भ से बाहर के बिंदुओं पर विचार किया गया है।
नायर ने कहा, उदाहरण के तौर पर उपग्रहों को लॉन्च करने, ट्रांस्पोंडरों को पट्टे पर देने और स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण प्रक्रिया से सम्बंधित मुद्दों को नियमों व कानूनों के अनुसार नहीं देखा गया है।
जांच रिपोर्ट में नायर और तीन अन्य अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को 2005 में हुए 30 करोड़ डॉलर के करार में गम्भीर अनियमितताओं और प्रक्रियागत खामियों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
जिम्मेदार ठहराए गए अन्य तीन वैज्ञानिकों में इसरो के पूर्व वैज्ञानिक सचिव ए भास्करनारायण, एंट्रिक्स के पूर्व कार्यकारी निदेशक केआर श्रीधरमूर्ति और इसरो उपग्रह केंद्र के पूर्व निदेशक केएन शंकरा शामिल हैं।
1,000 करोड़ रुपये पूंजी वाला एंट्रिक्स निगम, इसरो की व्यावसायिक शाखा है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरू में है और देश भर में उसके केंद्र हैं।
यद्यपि पूर्व कैबिनेट सचिव बीके चतुर्वेदी और अंतरिक्ष आयोग के सदस्य रोदम नरसिम्हा की दो सदस्यीय समिति की पूरी रिपोर्ट जारी कर दी गई है, लेकिन इस रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए गठित पांच सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के सिर्फ निष्कर्ष ही फिलहाल जारी किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने फरवरी 2011 में चतुर्वेदी समिति गठित की थी और इस समिति की सिफारिशों का अध्ययन करने व नियमों के कथित उल्लंघन की जिम्मेदारी तय करने के लिए मई 2011 में केंद्रीय सतर्कता आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रत्यूष सिन्हा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 11:20