Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 11:29
मेरठ : मेरठ शहर के एक अनाथालय में मानसिक रूप से कमजोर आठ वर्षीय एक बच्ची से कथित बलात्कार की खबर है ।
कहा जा रहा है कि घटना सोमवार की सुबह हुई पर पुलिस को सूचना देर रात को दी गई। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा ।
एसपी सिटी ओम प्रकाश ने मंगलवार सुबह संवाददाताओं से कहा कि बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही सच पता चल सकेगा । उन्होंने आशंका जताई कि शायद गिरने से बच्ची को चोट आई हो ।
ओम प्रकाश ने कहा कि बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
उधर जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं । उन्होंने आज बताया कि घटना की जांच अपर नगर मजिस्ट्रेट सिविल लाइन कुमार विनीत को सौंपी गई है ।
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह अनाथालय में रह रही लड़कियां कालेज गई थीं । इसी बीच अनाथालय के ही कुछ किशोरों ने बच्ची को कमरे में खींच लिया । दोपहर को अनाथालय में तैनात महिला कर्मचारियों को बच्ची बेहोश पड़ी मिली। उन्होंने किसी को बताए बिना पास के क्लीनिक ले जाकर उसका उपचार कराया । शाम को अनाथालय के पदाधिकारियों को सूचना दी गई । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 11:29