मामला शांत होने तक लेह में छिपना चाहता था सुदीप्त

मामला शांत होने तक लेह में छिपना चाहता था सुदीप्त

मामला शांत होने तक लेह में छिपना चाहता था सुदीप्तकोलकाता : पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि निवेशकों के साथ धोखाधड़ी में शामिल सारदा समूह का मालिक सुदिप्त सेन और उसके दो साथियों ने पश्चिम बंगाल में मामला शांत होने तक तथा फिर से नई शुरुआत करने से पहले कुछ समय के लिये लेह में रुकने की योजना बनाई थी।

बिधाननगर शहर के उप पुलिस आयुक्त अरनब घोष ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘तीनों लोगों से पूछताछ के दौरान हमें पता चला है कि वे उत्तर की ओर जाना चाहते थे और उनका अंतिम लक्ष्य लद्दाख के लेह पहुंचना था। उनका विश्वास था कि पश्चिम बंगाल पुलिस इस पहाड़ी इलाके में उनका पता नहीं लगा पायेगी।’

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने वहां पर कुछ समय तक रूकने की योजना बनाई थी।

घोष ने कहा कि लेह में रहते हुये उनकी योजना पश्चिम भारत जाने की थी और वहां पर पश्चिम बंगाल के निवेशकों का बकाया लौटाने के लिये पैसा इकट्ठा करने की योजना थी।

उन्होंने कहा कि ये लोग सीमा पार इसलिये नहीं कर पाये क्योंकि पुलिस ने पहले ही देशभर में लुक आउट नोटिस जारी कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 27, 2013, 21:58

comments powered by Disqus