माया की मूर्ति तोड़ने के आरोपी अमित जानी के घर पर हमला

माया की मूर्ति तोड़ने के आरोपी अमित जानी के घर पर हमला

मेरठ : लखनउ में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के आरोपी एवं उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी के घर पर शुक्रवार देर रात दो दर्जन से अधिक बसपा से जुड़े छात्रों ने प्रदर्शन कर तोड़फोड़ और आगजनी की कोशिश की।

हालांकि मौके पर पुलिस मौजूद होने के कारण प्रदर्शनकारी छात्र तोड़फोड़ व आगजनी की कोशिश में सफल नहीं हो सके। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों के समझाने-बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी छात्र लौट गये।

एसपी सिटी ओमप्रकाश ने आज बताया कि लखनउ की घटना के बाद एहतियात के तौर पर अमित जानी के घर पर पुलिस तैनात कर दी गयी थी। रात में कुछ लोगों ने अमित जानी के बह्मपुरी थाना क्षेत्र के शिवशक्ति नगर स्थित घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की कोशिश की गयी थी। लेकिन पुलिस के समझाने के बाद प्रदर्शनकारी छात्र वापस लौट गये। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 14:52

comments powered by Disqus