Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 17:20
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में कथित तौर पर बड़े घोटाले के सिलसिले में दो मुख्य चिकित्साधिकारियों की मौत के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले बसपा नेता बाबू सिंह कुशवाहा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कुछ ताकतवर नौकरशाहों से अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई है। बसपा ने बहरहाल इस संबंध में मुख्यमंत्री को कोई पत्र प्राप्त होने की बात से इंकार करते हुए कुशवाहा के आरोपों को ड्रामेबाजी करार दिया है।
मीडिया में प्रसारित पत्र के अनुसार, कभी बसपा मुखिया और मुख्यमंत्री मायावती के सबसे खास लोगों में शुमार रहे और आधा दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रह चुके कुशवाहा ने 17 नवम्बर को लिखे इस पत्र की प्रतियां प्रधानमंत्री, उत्तरप्रदेश के राज्यपाल, सुप्रीम कोर्ट तथा इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों, सीबीआई निदेशक और भारत सरकार के प्रमुख सचिव गृह को भी भेजी है।
कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि वर्ष 2007 में पार्टी के सत्ता में आने के बाद से ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे सरकार के कुछ ताकतवर मंत्री तथा कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह एवं प्रमुख सचिव कुंवर फतेह बहादुर जैसे ताकतवर अधिकारी मुझसे ईर्ष्या और निजी दुश्मनी का भाव रखते रहे। कुशवाहा ने आरोप लगाया कि परिवार कल्याण विभाग से जुड़े दो मुख्य चिकित्साधिकारियों की हत्या के बाद अप्रैल में नैतिकता के आधार पर विभाग एवं सरकार के मंत्री पद से उनके इस्तीफे के बाद से सभी एकजुट होकर उनसे बदला लेने की साजिश में जुटे हुए हैं।
कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे उनकी जीवन रक्षा सुनिश्चित करें। इस बारे में बसपा ने बयान जारी कर कहा कि कुशवाहा का कथित पत्र अभी तक मुख्यमंत्री को प्राप्त नहीं हुआ है और जिस तरह से वह मीडिया में प्रसारित किया गया है उससे साफ है कि वे ड्रामेबाजी कर रहे हैं।
भाजपा ने बहरहाल कुशवाहा के आरोपों को गंभीर बताया है और इसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि कुशवाहा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले तथा इससे जुड़े दो मुख्य एवं एक उप मुख्य चिकित्साधिकारियों की हत्या के मामले में महत्वपूर्ण कड़ी हैं इसलिए मुख्यमंत्री मायावती को उनकी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 19, 2011, 22:50