माया कोडनानी की सजा पर बीजेपी ने चुप्पी साधी

माया कोडनानी की सजा पर बीजेपी ने चुप्पी साधी

माया कोडनानी की सजा पर बीजेपी ने चुप्पी साधीनई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को गुजरात में पार्टी की विधायक माया कोडनानी को मिली 28 साल कैद की सजा पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। भाजपा विधायक माया की वर्ष 2002 में गोधरा कांड के बाद नरोदा पाटिया में दंगे के दौरान हुए जनसंहार में संलिप्तता का दोषी कारार दिया गया है। दंगे के दौरान एक सम्प्रदाय विशेष के 97 लोगों को जिंदा जला दिया गया था।

भाजपा ने पहले माया को दोषी कारार दिए जाने को एक कानूनी प्रक्रिया बताते हुए कहा था कि यह एक निचली अदालत का फैसला है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 22:47

comments powered by Disqus