Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 09:10
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोलखनऊ: अपनी सरकार में दागी मंत्रियों को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने हटाने की कवायद शुरु कर दी है. जाहिर तौर पर मायावती राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की स्वच्छ छवि को पेश कर अपने वोट बैंक को कायम रखना चाहती है.
उत्तर प्रदेश में मायावती मंत्रिमंडल में शामिल 2 दागी मंत्रियों की बुधवार को छुट्टी कर दी गई है. ये दोनों मंत्री है माध्यमिक शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र और श्रम मंत्री बादशाह सिंह. दोनों के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं.
रंगनाथ मिश्र पर आय से ज्यादा संपत्ति रखने का आरोप है जबकि श्रम मंत्री बादशाह सिंह पर जमीन हड़पे जाने की काफी शिकायतें है.
राज्य के लोकायुक्त एन.के.मेहरोत्रा ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजकर उन्हें मंत्री पद से हटाने की सिफारिश की थी. मुख्यमंत्री को यह रिपोर्ट मंगलवार को सौपी गई थी. उसीके तहत मायावती ने दोनों मंत्रियों को जांच की रिपोर्ट आने तक हटा दिया है.
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 23:53