Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 14:27
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राजधानी लखनउ के 13 माल एवेन्यू स्थित अपने बंगले की मरम्मत के लिए राजकोष से 86 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि खर्च की है। राज्य के मौजूदा काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गयी जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है।
सूत्रों ने आज यहां बताया कि शिवपाल सिंह यादव ने मायावती के पूर्ववर्ती शासनकाल में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से दाखिल आरटीआई अर्जी में मायावती द्वारा अपने बंगले के लिये सरकारी धन खर्च किये जाने संबंधी जानकारी मांगी थी। अब इस बारे में जाहिर की गई जानकारी में खुलासा हुआ है कि मायावती ने अपने बंगले की मरम्मत और जीर्णोद्वार के लिये सरकारी कोष से 86 करोड़ रुपए खर्च किये थे।
मायावती इस समय राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से इस बंगले का इस्तेमाल कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा खर्च की गयी इस धनराशि का आंकड़ा 100 करोड़ तक भी पहुंच सकता है, क्योंकि महकमा मायावती के बंगले के लिये व्यय की गयी कुल धनराशि का आकलन कर रहा है।
राज्य के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस प्रकरण की जांच के आदेश दे दिये गये हैं और वित्तीय अनियमितता के दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 19:57