Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 15:51
आजमगढ़/मउ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को फिर से सत्तारूढ़ करने की कोशिश कर रहे पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए उनके जननेता होने पर सवाल खड़े किए।
राहुल ने आजमगढ़ तथा मउ जिलों में आयोजित विभिन्न चुनावी सभाओं में कहा कि विपक्षी दलों के नेता हेलीकॉप्टरों और वातानुकूलित वाहनों से सफर करते हैं और उन्होंने गरीब जनता के घरों में जाकर उसकी परेशानियां समझने में शर्म आती है। उन्होंने कहा कि जब मैं आपके घरों में जाता हूं, खाना खाता हूं और कुओं का गंदा पानी पीता हूं तो सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री मायावती उसे पागलपन करार देते हैं।
अगर गरीबों के घर जाकर उनकी समस्याओं को समझना पागलपन है तो मैं सारी जिंदगी ऐसा करता रहूंगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी पिछले 22 साल से उत्तर प्रदेश की सत्ता से दूर है और इस दौरान आई सपा, बसपा तथा भाजपा की सरकारों ने लोगों को सिर्फ ठगा है, जिससे यह सूबा विकास की दौड़ में बहुत पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास तभी होगा, जब यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी।
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना समेत अनेक योजनाओं का जिक्र करते हुए राहुल ने दोहराया कि केंद्र द्वारा इन योजनाओं के लिए भेजा जाने वाला धन पात्र लोगों तक नहीं पहुंचता और उसे लखनऊ में बैठा ‘जादू का हाथी’ खा जाता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 21:21