मायावती की सुरक्षा पर 50 करोड़! - Zee News हिंदी

मायावती की सुरक्षा पर 50 करोड़!



लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में 10,879 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री मायावती की निजी सुरक्षा पर करीब 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

विधानसभा में मंगलवार को पेश अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री मायावती की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए 26 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है, जिसमें 20 एमबेसेडर कार तथा 10 जैमर लगी गाड़ियां और खरीदी जाएंगी.

इसके अलावा उनके बंगले की सुरक्षा के लिए 23 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

अनुपूरक बजट में 120 करोड़ की लागत से लखनऊ में बन रहे कांशीराम ग्रीन इको गार्डेन के निर्माण के लिए 41 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.

मायावती सरकार ने अनुपूरक बजट के 25 फीसदी धन को गरीबों, पिछड़ों और दलितों के उत्थान के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए खर्च करने का प्रावधान किया है.

 

First Published: Wednesday, August 10, 2011, 10:53

comments powered by Disqus