Last Updated: Tuesday, September 6, 2011, 04:38

विकीलीक्स के खुलासे में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के बारे में एक चौंकाने वाली बात सामने आयी है.
वैसे तो विकिलीक्स ने अपने खुलासे में भारत के कई राजनेताओं के बारे में अहम खुलासे किए हैं. लेकिन मायावती के बारे में जो खुलासा सामने आया है वह चौंकाने वाला और रोचक है.
विकिलीक्स ने खुलासा किया है कि मायावती ने अपनी सैंडल मंगाने के लिए निजी जेट प्लेन को मुंबई भेजा था.
इससे बड़ी बात तो यह है कि यह वाकया सिर्फ एक बार ही नहीं हुआ. मायावती को जब भी नए सैंडल की दरकार होती है, तो वह अपना खाली निजी जेट विमान मुंबई भेजती हैं और उससे उनके मनपसंद ब्रांड की चप्पल लाई जाती है.
विकिलीक्स ने अपने खुलासे में मायावती की कुछ और राजठाठसी आदतों का खुलासा किया है.
विकिलीक्स खुलासे में कहा गया है कि मायावती ने खाना चखने के लिए एक कर्मचारी भी रखा हुआ है. यह कर्मचारी उनके खाने से पहले भोजन को टेस्ट करता है कि कहीं उसमें किसी ने जहर तो नहीं मिला दिया.
विकिलीक्स के खुलासे के मुताबिक मायावती ने अपने घर से कार्यालय तक एक निजी सड़क बनवा रखी है. उनका काफिला जब गुजरने वाला होता है, तब सड़क की सफाई की जाती है.
विकिलीक्स खुलासे में यह बात भी बताई गई है कि मायावती को उनके जन्मदिन पर उनकी पार्टी के कुछ चापलूस नेता करोड़ों का गिफ्ट भी देते हैं.
First Published: Tuesday, September 6, 2011, 10:09