Last Updated: Wednesday, July 18, 2012, 23:53
गुड़गांव: मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर संयंत्र में गुरुवार को कर्मचारियों और प्रबंधन कर्मियों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं।
गुड़गांव के पुलिस आयुक्त के के सिंधु ने बताया, ‘इस घटना में एक व्यक्ति की जलने के कारण मौत हो गयी।’ कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शाम में एक मजदूर के एक सुपरवाइजर को पीटने के बाद हिंसा भड़क उठी।
वहीं कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि एक सुपरवाइजर द्वारा एक कर्मचारी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ करने के बाद झगड़ा शुरू हुआ। कंपनी के बयान में कहा गया, ‘हिंसा के बाद मानेसर संयंत्र में काम रोक देना पड़ा।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 18, 2012, 23:53