Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 17:57

मानेसर: मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर कारखाने में हिंसा की घटना के सिलसिले में पुलिस ने 100 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। बुधवार देर रात हिंसा और आगजनी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी जबकि 50 अन्य जख्मी हो गये थे।
पुलिस के अनुसार जिस व्यक्ति की कल आगजनी की घटना में मौत हुई वह अवनीश कुमार देव थे जो कारखाने में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) थे। एक कर्मचारी के निलंबन को लेकर तीखी बहस के बाद हिंसा की घटना हुई जिसमें उनकी मौत हो गयी।
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि मानेसर कारखाना बंद है और उत्पादन नहीं हो रहा है। संयंत्र की 5.5 लाख इकाई सालाना उत्पादन क्षमता है। इसमें स्विफ्ट, डिजायर, एस एक्स 4 तथा ए-स्टार माडल का निर्माण किया जाता है। इस कारखाने में पिछले वर्ष तीन मौकों पर हड़ताल हुई थी।
हरियाणा के मुख्य सचिव पी के चौधरी ने कहा कि मारुति के मानेसर कारखाने में हिंसा की घटना को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने सहायक पुलिस आयुक्त रविन्द्र तोमर के नेतृत्व जांच दल का गठन किया है।उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं होगा।
सुरजेवाला और राज्य के श्रम मंत्री शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाये रखना है। उन्होंने कहा कि चाहे कितनी भी उकसावे वाली कार्रवाई क्यों नहीं की गयी हो, कर्मचारियों की हिंसा तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के किसी भी कदम को उचित नहीं ठहराया जा सकता है।
बहरहाल, मंत्री ने कहा कि बातचीत के लिये माहौल अनुकूल होते ही श्रम विभाग कर्मचारियों तथा प्रबंधन के बीच मेल-मिलाप के लिये प्रयास शुरू करेगा।
विपक्षी आईएनएलडी ने हुड्डा सरकार की निंदा की और कहा कि वह कर्मचारियों के मुद्दे को सुलझाने में विफल रही है। गुड़गांव जिले के पुलिस उपायुक्त महेश्वर दयाल ने कहा कि इलाके के आसपास 1,200 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 17:57