मारुति वैन और ट्रक में भिड़ंत, 10 मरे

मारुति वैन और ट्रक में भिड़ंत, 10 मरे

जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में शुक्रवार तडके मारूति वैन और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के दस लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जयपुर से खडेंला जा रही मारूति वैन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में वैन में सवार लोगों में से तीन ने मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सात लोगों ने अस्पताल ले जाते समय या उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाए, पांच बच्चे शामिल है। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। जिला प्रशासन ने मृतकों के आश्रितो को पचास पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

सूत्रों के अनुसार घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बतायी जाती है। पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 26, 2013, 16:59

comments powered by Disqus