Last Updated: Friday, February 24, 2012, 02:44
बर्दवान (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में आज कई माकपा नेताओं एवं समर्थकों ने कल मारे गए पार्टी के पूर्व विधायक प्रदीप ताह और जिला समिति सदस्य कमल गायेन के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया।
मारे गए दोनों नेताओं के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से पहले प्रदर्शन में शामिल किया गया। ताह के शव को लेकर जब कोलकाता से माकपा के स्थानीय जिला कार्यालय लाया गया तो पूर्व मंत्री निरुपम सेन, विनय कोनार एवं राज्य समिति सदस्य मदन घोष सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
नेताओं ने गायेन के शव पर पुष्पांजलि अर्पित किए। उनके शव को थोड़ा हटाकर रखा गया था। मारे गए नेताओं के परिजन भी मौजूद थे। उन्हें पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के सदस्य सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 14:15