Last Updated: Monday, September 24, 2012, 08:33
सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले के बिना स्टेशन के नजदीक कोयला लदी एक मालगाड़ी के चार डिब्बे देर शाम पटरी से उतर गए जिससे बिना-झांसी रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया ।
रेलवे सूत्रों ने कहा कि बिलासपुर से झांसी जा रही एक मालगाड़ी के चार डिब्बे आज शाम करीब पांच बजे बिना यार्ड के पास पटरी से उतर गए ।सूत्रों ने कहा कि घटना के बाद भोपाल के मंडल रेल प्रबंधक घनश्याम सिंह ने मौके का मुआयना किया । पटरी को दुरुस्त करने का काम युद्धस्तर पर जारी है । तड़के तीन बजे तक रेलमार्ग पर आवाजाही सामान्य हो जाने की संभावना है । (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 08:33