मालगाड़ी के पेट्रोल टैंकर में लगी आग

मालगाड़ी के पेट्रोल टैंकर में लगी आग

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी के पेट्रोल से भरे टैंकर में आग लगने से हड़कम्प मच गया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के करीब लूप लाइन पर एक मालगाड़ी के पेट्रोल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। आग की जानकारी के बाद प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) इलाहाबाद के चौकी प्रभारी आर.पी.सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि अग्निशमनकर्मियों ने बहुत जल्द आग पर काबू पा लिया यहां बड़ा हादसा हो सकता था। आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मालगाड़ी के ऊपर रेलवे ओवर ब्रिज पर वेल्डिंग की जी रही थी। वहीं से चिंगारी नीचे पेट्रोल टैंकर के ढक्कन पर आ गिरी जिससे उसमें आग लग गई। घटना की जांच की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 15:01

comments powered by Disqus