मालदा अस्पताल में 3 और बच्चों की मौत - Zee News हिंदी

मालदा अस्पताल में 3 और बच्चों की मौत




मालदा : मालदा सदर अस्पताल में बुधवार को तीन और नवजात बच्चों की मौत हो गयी। बच्चों को गंभीर हालत में जिले के अन्य अस्पतालों से यहां भर्ती कराया गया था। इसके बाद हाल ही में 31 बच्चों की मौत के मामले सामने आये हैं।

 

राज्य स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ विश्वरंजन सत्पथी ने आज अस्पताल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि बच्चों का समय पूर्व जन्म हुआ था और उनका वजन आवश्यकता से कम था और अस्पताल में भर्ती कराने से पहले वे ब्रांको-निमोनिया से ग्रस्त थे।

 

पिछले हफ्ते में ही 31 बच्चों की मौत के मामले सामने आये हैं। इस पर सत्पथी ने कहा कि अस्पताल में एक जनवरी से 20 जनवरी के बीच कुल 75 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है।

 

उन्होंने कहा, 20 दिन के भीतर अस्पताल में कुल 974 बच्चों को भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि अस्पताल में बड़ी संख्या में रोगियों को भर्ती कराया गया था जितने की इजाजत उसकी बुनियादी सुविधाएं नहीं देतीं।

 

डॉ सत्पति ने कहा, जिले के अलावा पास के उत्तर दिनाजपुर व दक्षिण दिनाजपुर जिलों से और झारखंड व बिहार से भी रोगी अस्पताल में आये। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल संबंधित अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं में इजाफे का बल्कि जिले के चंचोल तथा गाजोल में भी अन्य अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास कर रही है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 22:45

comments powered by Disqus