Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 17:30
मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा सदर अस्पताल में गुरुवार को चार और शिशुओं की मौत के साथ ही पिछले नौ दिनों में यहां मरने वाले शिशुओं की संख्या 35 हो गयी है।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ये शिशु ब्रोंको निमोनिया से ग्रस्त थे और मालदा जिले के अंदरूनी इलाकों से यहां लाए गए थे। उनका जन्म समय से पहले हुआ था और उनके वजन भी कम थे। उन्हें ग्रामीण अस्पतालों से यहां भेजा गया था।
अनधिकारिक आंकड़े के मुताबिक इस सदर अस्पताल में मरने वाले शिशुओं की संख्या 45 है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 23:00