Last Updated: Friday, December 23, 2011, 14:49
मालदा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के सदर अस्पताल में ‘नियो नेटल’ ईकाई में छह नवजात शिशुओं की मौत हो गई। इस अस्पताल में खराब स्वच्छता और खराब कामकाज से पिछले महीने 26 बच्चों की मौत हो गई थी। सरकार की ओर से इस मामले की जांच के लिए गठित कार्य बल ने कल ही अस्पताल का दौरा किया था।
अस्पताल के डॉक्टर आर.आर. सामंता ने बताया कि पांच शिशुओं की मौत गुरुवार रात को हो गई थी जबकि एक ने आज सुबह दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सभी शिशुओं की उम्र एक से दो माह के बीच थी। उन्हें सूदूर इलाकों से रेफर करने के बाद अस्पताल लाया गया था।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती करते वक्त सभी शिशुओं की हालत गंभीर थी और उनमें से ज्यादातर को सांसों की समस्या थी। इसी सरकारी अस्पताल में पिछले महीने 26 नवजात शिशुओं की मृत्यु हुई है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 20:19