मालदा अस्पताल में नौ शिशुओं की मौत

मालदा अस्पताल में नौ शिशुओं की मौत

मालदा : मालदा मेडिकल कालेज अस्पताल में नौ नवजात शिशुओं की मौत हुई है। कालेज के उपप्रधानचार्य एमए राशिद ने गुरुवार को कहा कि बच्चों की कल रात मौत हो गई। एक वर्ष की आयु से कम के इन नवजात शिशुओं की मौत का कारण तय समय से पूर्व जन्म, कम वजन और श्वसन संबंधी समस्याएं हैं। इस अस्पताल में पिछले साल भी कई नवजात शिशुओं की मौत हुई थी।

उन्होंने कहा कि इन मौतों के मामले में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मालदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) के नेतृत्व में सात सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। समिति 24 घंटों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

इन नवजात शिशुओं की मांएं पास के कालियाचौक, हरीशचंद्रपुर, गजोले, चानकोले, अरिदांगा, इंग्लिश बाजार और बारसोइ क्षेत्रों की हैं। राशिद ने कहा कि अस्पताल ने नवजात शिशुओं से संबंधित मामलों से निबटने के लिए 35 और बिस्तरों की व्यवस्था करने का फैसला किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 13:57

comments powered by Disqus