मालवीय भवन की साजसज्जा को दिए 15 करोड़

मालवीय भवन की साजसज्जा को दिए 15 करोड़


वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के 158 वे जयन्ती वर्ष में परिसर स्थित मालवीय भवन की साज सज्जा एवं उसकी साख के अनुरूप विरासत की पहचान को पुनर्स्थापित करने के लिए भारत सरकार ने 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

बीएचयू के कुलपति डॉ. लालजी सिंह ने मालवीय जयन्ती समारोह के आयोजन के लिए गठित समिति की दूसरी बैठक को संबोधित करते हुए कल बताया कि इस कार्य की आधारशिला राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शीघ्र ही रखेंगे। मालवीय भवन में मूल्य एवं संस्कृति अध्ययन पर केन्द्रित दो केन्द्रों की स्थापना की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

एक मालवीय चेयर भी स्थापित किया जा रहा है। इन केन्द्रों की स्थापना के लिए मानव संसाधन मंत्रालय से जल्द ही कोष उपलब्ध करा दिया जाएगा। डा. लालजी ने बताया कि 19 से 25 दिसम्बर के मध्य सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। इसी सप्ताह के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय एलमुनाय मीट एवं संगोष्ठी, विशेष दीक्षान्त समारोह तथा समापन समारोह का आयोजन होगा। समारोह का विशेष आकषर्ण प्रख्यात फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन होंगे, जो अपने पिता स्व. हरीवंश राय बच्चन रचित ‘मधुशाला’ का पाठ करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 11:13

comments powered by Disqus