मालेगांव ब्लास्ट में आरोपपत्र दाखिल करेगी एनआईए - Zee News हिंदी

मालेगांव ब्लास्ट में आरोपपत्र दाखिल करेगी एनआईए



मुंबई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वर्ष 2006 के मालेगांव विस्फोट मामले की सुनवाई कर रही अदालत को जानकारी दी कि एजेंसी चार नवंबर को नौ आरोपियों के खिलाफ अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल करेगी।

 

एनआईए ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत को यह भी बताया कि वह चार नवंबर को ही नौ आरोपियों की जमानत याचिका पर अपना जवाब देगी। सभी आरोपियों को सोमवार को न्यायाधीश वाई डी शिंदे के सामने पेश किया गया। न्यायाधीश ने इस मामले की सुनवाई 19 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी

 


स्वामी असीमानंद की इस मामले में कथित रूप से दक्षिणपंथी संगठन के शामिल होने संबंधी स्वीकारोक्ति के बीच इन आरोपियों ने जमानत मांगी थी। असीमानंद को 2007 मक्का मस्जिद धमाकों में कथित भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

 

जमानत याचिका में उन्होंने कहा कि स्वीकारोक्ति से यह साफ है कि 2006 मालेगांव विस्फोट के लिए जो जिम्मेदार हैं वे लोग फिलहाल हिरासत में मौजूद आरोपियों से अलग हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 31, 2011, 19:30

comments powered by Disqus