Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 20:38
मुम्बई: मध्य मुम्बई में इमारत ढहने की घटना में मलबे से मंगलवार को शाम तीन और शव मिलने के साथ ही मरने वालों की संख्या 10 हो गयी। कल रात हुए हादसे में छह लोग घायल हो गये। उन्हें भाभा अस्पताल, केईएम और सायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि कैडेल रोड पर स्थित इस इमारत के मलबे को हटाने का काम जारी है।
माहिम दरगाह के नजदीक बीती रात ‘अल्ताफ’ इमारत का एक हिस्सा ढह गया था। स्थानीय लोगों ने घटना के लिए चार मंजिला इमारत के भूतल पर एक कार शोरूम में किए गए ढांचागत बदलाव को जिम्मेदार ठहराया । जब राहत कार्य शुरू हुआ तो इमारत का दूसरा हिस्सा भी गिर गया । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 16:25